अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर विधायक मुक्ता राजा ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एडी हेल्थ को पत्र भेजकर 12 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एक सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति के कारण मरीज सरकारी अस्पतालों से निराश होकर दलालों के माध्यम से निजी अस्पतालों का रुख करने को मजबूर हैं, जो चिंता का विषय है। पत्र में हेल्थ एटीएमों की वर्तमान स्थिति, उनकी कार्यक्षमता और मरीजों को मिलने वाले लाभ का विवरण मांगा गया है। इसी प्रकार, एंबुलेंस संचालन की संख्या, उनके अस्पतालवार वितरण, प्रतिदिन की डीजल खपत और विगत माह का ब्योरा भी मांगा गया है। साथ ही सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की औसत संख्या, उन्हें मिलने वाला इलाज, रेफर ...