अररिया, नवम्बर 16 -- अररिया , विधि संवाददाता। आगामी 17 नवम्बर को व्यवहार न्यायालय स्थित डीएलएसए कैंपस में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 पर विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन किया जाना है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पाण्डेय के निर्देश पर इस विधिक जागरूकता शिविर के सफल आयोजन के मद्देनजर शनिवार को एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने अपने प्रकोष्ठ में बैठक बुलाई। बैठक में उक्त विषय से संबंधित जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक निदेशक शंभु रजक के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया है। बताया गया कि यह आयोजन बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आदेश पर किया जा रहा है। इस विधिक जागरूकता शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य एवं नेत्र जॉच शिविर भी लगाया जा...