गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए सेवा में लगीं एंबुलेंस को परखा। इसके तहत सात एएलएस समेत सभी 44 एंबुलेंस 32 जांच बिंदुओं पर खरी उतरी हैं। एंबुलेंस में उपकरण, सफाई और दवाइयों की जांच की गई। जिले में 102 की 17, 108 की 16 और सात एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस स्वास्थ्य सेवा में लगी हैं। अपर निदेशक मेरठ मंडल के निर्देश पर शनिवार से एंबुलेंस की जांच शुरू हुई। जांच कमेटी में एंबुलेंस के नोडल अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र, एमएमजी अस्पताल के एनेस्थेटिस्ट डॉ. चरण सिंह, और नेत्र सर्जन डॉ. नरेंद्र कुमार शामिल हैं। टीम ने सीएचसी, पीएचसी और संयुक्त और एमएमजी अस्पताल में एंबुलेंस की जांच की। एमएमजी अस्पताल में आठ एंबुलेंस का ऑडिट किया गया। इस दौरान दवाओं की स्थिति, उनकी वैधता, तापमान नियंत्रण और जरूर...