मेरठ, जून 29 -- सीएमओ कार्यालय में शुक्रवार को ब्लड बैंकों की मासिक बैठक हुई। इसमें जिले में संचालित ब्लड बैंकों के 31 प्रतिभागी शामिल हुए। जिला औषधि निरक्षक पीयूष शर्मा ने बताया कि ब्लड बैंक बिना सीएमओ कार्यालय के अनुमति कोई भी ब्लड बैंक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन नहीं करेगा। बिना अनुमति के रक्तदान कैंप लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऑनलाइन बैठक में सचिव डॉ. गीता अग्रवाल भी शामिल रहीं। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, नोडल अधिकारी डॉ. महेश चन्द्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...