मुंगेर, अप्रैल 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग, निदेशालय स्वास्थ्य सेवाओं के निर्देश पर जिले में अपने मूल पदस्थापन स्थल की जगह प्रतिनियुक्ति पर दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत कुल 50 जीएनएम तथा एएनएम की प्रतिनियुक्ति को समाप्त कर दी है। सभी को 24 घंटे के अंदर अपने मूल पदस्थापन कार्यस्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) डा. प्रमोद कुमार सिंह ने पूर्व में ही सभी सिविल सर्जन को पत्र भेजा था। पत्र में कहा गया है कि स्टॉफ नर्स, ट्यूटर (नर्सिंग) एवं एएनएम के नियुक्ति प्राधिकार निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) हैं। पूर्व में 10 जनवरी 2024 को ही स्टॉफ नर्स कर्मियों की सभी प्रतिनियुक्ति को विभाग द्वारा समाप्त कर दिया गया था। साथ ही उन्हें अपने मूल स्थान पर अविलंब योगदान देने का निर्देश दिया ...