सहारनपुर, मई 19 -- बेहट। बेहट कस्बे में बिनी डिग्री व लाइसेंस के चल रहे क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को छापा मारा। जांच के बाद टीम ने क्लीनिक पर ताला जड़ दिया। टीम को यहां बिना परमिशन एनआईसीयू वार्ड बनाकर बेबी वॉर्मर मशीन में नौनिहालों को रखकर उनके जीवन से खिलवाड़ करने और लोगो को भ्रमित करने की शिकायत मिल रही थी। बेहट कस्बे के शाकंभरी रोड स्थित एकता हेल्थ एंड चाइल्ड केयर सेंटर के संचालकों बिना परमिशन सेंटर का संचालन कर रहे थे। यहां बेबी वॉर्मर मशीन लगाकर और फ्लैक्स बोर्ड पर बड़ी-बड़ी डिग्रियां लिखकर नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सहारनपुर से की गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ कपिल देव की अगुवाई में टीम एकता हेल्थ केयर सेंटर पहुंची। टीम के आने की भनक लगते ही क्लीनिक संचा...