बदायूं, सितम्बर 15 -- स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर और कर्मचारी सहित मिलकर निजी कंपनियों की दवाई डाक्टरों, झोलाछापों और मेडिकल स्टोरों तक सप्लाई करा रहे हैं। जहां सप्लाई नहीं जा रही है वहां विभागीय दबाव डालकर व कार्रवाई का डर दिखा रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने तब आया है जब धमकी से पीड़ित एक डाक्टर ने न केवल पोल खोली बल्कि मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर डीएम-एसएसपी स्तर तक शिकायत की है। जिसमें धमकाने एवं फंसाने का आरोप लगाया है। मामला बिसौली के डाक्टर मुदस्सिर अली का है। डॉ. मुदस्सिर अली ने मुख्यमंत्री पोर्टल और डीएम-एसएसपी से शिकायती की। कहा, वह क्लीनिक चलाते हैं और स्वास्थ्य विभाग में जगत पर आरबीएसके के एक डाक्टर सहित सीएमओ कार्यालय के स्टाफ व मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा लगातार उनकी दवाएं लिखने और बेचने को दबाव बनाया जा रहा है। मना किया तो धमकियां ...