मुंगेर, जनवरी 22 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 का आखिरी पखवाड़ा 16 फरवरी से आरंभ होगा। जिसके लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने बताया कि मिशन परिवार विकास को लेकर पूर्व योजना 16 से 21 फरवरी तक बनाया जायेगा। जबकि 23 फरवरी से 5 मार्च तक दंपती संपर्क सप्ताह मनाया जायेगा। इस दौरान आशा द्वारा गृह भ्रमण कर योग्य दांपत्तियों को चिन्हित कर उनका रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। साथ ही सारथी रथ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इसके बाद 6 एवं 7 मार्च को स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर लाभुकों को प्रेरित किया जायेगा। साथ ही 6 से 20 मार्च तक परिवार नियोजन पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्त...