प्रयागराज, फरवरी 2 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। वसंत पंचमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम संगम से लेकर शहर तक अलर्ट है। मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को देखते हुए 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहेंगे। मेला क्षेत्र में 1200 और एसआरएन अस्पताल में 500 डॉक्टरों व पैरामेडिल स्टॉफ की तैनाती की गई है। साथ ही जरूरत के हिसाब से बैकअप की व्यवस्था की गई है। सुविधाओं को अलार्म सिस्टम से जोड़ा गया है। रविवार को चार सदस्यीय विशेष टीम ने मेले के सभी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। टीम में चिकित्सा व्यवस्था के नोडल उमाकांत सान्याल, केंद्रीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोज कौशिक, सह-नोडल चिकित्सा व्यवस्था डॉ. राम सिंह और महाकुम्भ मेला के नोडल चिकित्सा स्थापना डॉक्टर गौरव दुबे शामिल रहे। 120 से अधिक एंबुलेंस सेवा को अलर्ट किया गया ...