बलिया, अप्रैल 26 -- बलिया। बढ़ती गर्मी और लू का प्रकोप देखते हुए स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। जिला अस्पताल समेत सीएचसी पर हीट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए अलग वार्ड बना दिया गया है। जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड के ऊपर हीट वेव से पीड़ित मरीजों के लिए 12 बेड का वातानुकूलित वार्ड बनाया गया। सीएमएस एसके यादव ने बताया कि मौसम की तल्खी को देखते हुए शासन के निर्देश पर अलग वार्ड बनाया गया है। बैरिया हिसं के अनुसार शरीर को जला देने वाली धूप व हीट वेव को देखते हुए सीएचसी सोनबरसा में हीट वेव से प्रभावित मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। इस वार्ड में बकायदा ओआरएस काउंटर बना है, जिसका जिसका जरूरत के मुताबिक मरीज उपयोग कर सकते है। यह वार्ड आइस पैक व कमरे को ठंढा रखने के लिए कूलर आदि का प्रबंध है तथा कमरे में पर्दे भी लगे हैं जो बाहर से आने वाल...