अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है। केंद्र और प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग ने जनहित में एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रदूषित वातावरण का सबसे अधिक खतरा पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को हो सकता है। एडवाइजरी में कहा गया है कि बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। खासकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी, मजदूर, दिहाड़ी श्रमिक और खुले में काम करने वाले लोग अतिरिक्त सतर्क रहें। सांस, हृदय, दमा, एलर्जी और आंखों से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों को अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। छोटे बच्चों को खु...