रांची, अगस्त 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति को बदहाल बताते हुए भाजपा ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने स्वास्थ्य विभाग को अनाथ बताते हुए मंत्री इरफान अंसारी पर अपने ही विभाग की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। अजय साह ने कहा कि कैग रिपोर्ट के बाद अब झारखंड हाईकोर्ट को भी सरकार की निष्क्रियता पर संज्ञान लेना पड़ रहा है। उन्होंने हाईकोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया, जिसमें चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के खाली पदों को भरने के लिए चार सप्ताह के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है। साह ने इसे सरकार की प्राथमिकता सूची में स्वास्थ्य सेवा के न होने का स्पष्ट संकेत बताया। स्वास्थ्य मंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए साह ने कहा कि मंत्री की दिलचस्पी हजारीबा...