सराईकेला, सितम्बर 2 -- सरायकेला, संवाददाता जिले में एमडीए-आईडीए कार्यक्रम को समय पर पूरा करने में लापरवाही बरतने वाले 62 सुपरवाइजरों पर विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। विभाग ने उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार मुर्मू ने बताया कि कार्यक्रम के लिए एक निश्चित आबादी को लक्षित किया गया था। इसके लिए 214 सुपरवाइजरों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जिससे कि वे निर्धारित टीमों की निगरानी कर सकें। लेकिन इनमें से 62 सुपरवाइजरों ने अपने कार्य में गंभीर लापरवाही दिखाई। लापरवाही के कारण कार्यक्रम तय समय पर पूरा नहीं हो सका और लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समय सीमा एक सप्ताह बढ़ानी पड़ी। विभाग ने सख्ती दिखाते हुए कुचाई प्रखंड के 3, खरसावां के 2, सरायकेला सदर के 10, राजनगर के 18, गम्हरिया के 11, चांडिल क...