वाराणसी, नवम्बर 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य रैंकिंग में बनारस मंडल को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। पांडेयपुर स्थित अपर निदेशक (स्वास्थ्य) के कार्यालय में गुरुवार को सितंबर महीने के हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग पर चर्चा की गई, जिसमें यह जानकारी साझा की गई। रैंकिंग में वाराणसी जिला प्रदेश में सातवें, जौनपुर 21वें, गाजीपुर 45वें और चंदौली 25वें स्थान पर है। गाजीपुर और चंदौली में संस्थागत प्रसव में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चंदौली में आशा कार्यकर्ताओं के भ्रमण में कमी देखी गई। एक साल तक के बच्चों के पंजीकरण में जौनपुर का प्रदर्शन सबसे कमजोर (39.3 प्रतिशत) रहा। टीकाकरण में भी वाराणसी पिछड़ा हुआ है। वहीं, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वित्तीय प्रगति में चंदौली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि वाराणसी केवल 17 प्रतिशत ...