प्रयागराज, नवम्बर 27 -- राज्य स्तरीय जारी की गई स्वास्थ्य रैंकिंग में प्रयागराज को लगातार दूसरी बार अक्तूबर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले सितंबर में भी पहला स्थान प्राप्त हुआ था। इस उपलब्धि पर सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों और सहयोगी संस्थाओं को बधाई दी है। सीएमओ के अनुसार, भारत सरकार के एचआईएमएस पोर्टल पर स्वास्थ्य योजनाओं के 16 बिंदुओं पर प्रदेश स्तरीय रैंकिंग तय की गई। इसके तहत प्रयागराज को पहला, पीलीभीत को दूसरा और वाराणसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं मंडल स्तर पर कौशाम्बी को 14वां, प्रतापगढ़ को 56वां और फतेहपुर को 64वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसमें प्रयागराज का समग्र स्कोर 0.73 रहा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद सिंह के अनुसार जिले में होलागढ़, हंडिया और शंकरगढ़ संयुक्त स्कोर के मामले में अ...