रांची, मई 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि मुख्यमंत्री अधिवक्ता स्वास्थ्य योजना से प्रदेश के आधे अधिवक्ताओं को छोड़ देना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रतुल ने कहा कि इस प्रदेश में लगभग 30 हजार से ज्यादा अधिवक्ता वर्तमान में प्रैक्टिस करते हैं। परंतु वर्तमान सरकार ने इस योजना में सिर्फ ट्रस्टी कमेटी के 15 हजार वकीलों को जोड़ने का निर्णय लिया है। शेष 15 हजार अधिवक्ता को इसका लाभ नहीं मिलेगा। प्रतुल ने मुख्यमंत्री से अविलंब पहल करते हुए बजट में प्रावधान को बढ़ाते हुए प्रदेश के सभी 30 हजार से ज्यादा अधिवक्ताओं को इससे जोड़ने की मांग की है। प्रतुल ने कहा कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल को इस पूरी योजना से बाहर रखना भी एक बड़ा प्रश्न खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल इस पूरे प्रदेश के अ...