प्रयागराज, मार्च 6 -- सीएमओ कार्यालय के सभागार में गुरुवार को डाटा वैलिडेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। सीएमओ डॉ़ एके तिवारी ने पोर्टल पर समय से और सही तरीके से स्वास्थ्य योजनाओं संबंधी डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं, मासिक प्रगति, लाभार्थी व सर्विस प्रोवाइडर भुगतान की समीक्षा की गयी। डीपीओ विनोद सिंह ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार और क्रियान्वयन पर विचार साझा किए। इस दौरान सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, नगरीय पीएचसी व हेल्थ वेलनेस सेंटर के प्रभारी चिकित्साधिकारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर, बीपीएम, स्टाफ नर्स मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...