मधेपुरा, दिसम्बर 27 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड के सीएचसी व अलग-अलग एपीएचसी में शुक्रवार को सबका सम्मान जीवन आसान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ सरीना आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सीएचसी और एपीएचसी में विशेष रूप से महिलाओं के लिए प्रसव, टीकाकरण और जन्म प्रमाण पत्र की योजनाओं का विशेष लाभ दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम प्रिंस कुमार ने ग्रामीण इलाकों के लोगों के बीच स्वास्थ्य सुविधा आसान तरीके से पहुंचने सहित कई बिंदुओं पर जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ पल्लवी भारती, डॉ. आशुतोष कुमार, हेल्थ मैनेजर मो. साहब उद्दीन ने स्वास्थ्य संबंधित कई जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...