मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने मंगलवार को आयुक्त सभागार में गहन समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरुआत पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की प्रगति पर चर्चा से हुई। मण्डलायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही अब नहीं चलेगी। जो पीछे हैं, उन्हें 15 दिन में सुधार दिखाना होगा। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एचएमआईएस, आरसीएच, शहरी स्वास्थ्य मिशन, क्वालिटी एश्योरेंस, राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम और कम्युनिटी प्रोसेस सहित कई प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही यूनिसेफ व अन्य सहयोगी संस्थाओं के समर्थन से चल रही गतिविधियों की भी प्रगति पर नजर डाली गई। मण्डलायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सीधे जनता की जिंदगी से जुड़ी हैं, ऐसे में किसी भ...