बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- जिले में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अस्पतालों कीव्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए नई ब्लॉकवार मॉनिटरिंग व्यवस्था लागू की है। सीएमओ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्यमिशन, परिवार कल्याण एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत संचालित योजनाओं में पारदर्शिता, नियमित पर्यवेक्षणऔर गुणवत्ता सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। सीएमओ डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि अब हर ब्लॉक पर एक जिम्मेदार अधिकारी तैनात रहेगा जो ब्लॉक केसरकारी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी की नियमित निगरानी करेगा। व्यवस्था में कमी पाए जाने पर संबंधितनोडल से जवाब-तलब किया जाएगा। इसमें एसीएमओ डॉ. सुनील कुमार को अनूपशहर, जहांगीराबाद, एसीएमओ डॉ. राजेश वर्मा को लखावटी एवं ऊंचागांव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हेमंत रस्तोगी को सिकंदराबा...