मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- मुरादाबाद। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और अस्पतालों की कार्यप्रणाली का बिंदुवार मूल्यांकन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्व बैठक के अनुपालन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप बेहतर कार्य कर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला अस्पताल एवं जिला महिला चिकित्सालय की ओपीडी और आईपीडी सेवाओं की कमजोर स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सुधारात्मक कदमों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की संख्या बढ़ाने हेतु कार्यप्रणाली में बदलाव के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत ...