चतरा, जून 15 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में डीसी कीर्तिश्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं, जिला स्वास्थ्य समिति, अस्पतालों की स्वास्थ्य प्रबंधन समिति, कोरोना एवं आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों से संबंधित एक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन चतरा दिनेश कुमार सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ-साथ जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। डीसी ने कहा अस्पतालों की प्रबंधन समिति सक्रिय रूप से कार्य करे और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु नियमित बैठकें की जाय। उन्होंने आयुष विभाग को 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी हेतु जनसं...