देवरिया, जून 23 -- देवरिया, हिटी। सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने रविवार को जिले के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले का हाल जाना। इस दौरान पीएचसी मगराइच में ताला लगा होने पर सभी कर्मचारियों, पीएचसी महुई संग्राम में एक स्टॉफ नर्स व पीएचसी खुखुन्दू में एक एलटी के अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी करते हुए वेतन रोक दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री में सभी कर्मचारी मौजूद रहे। सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुखुन्दू पंहुचे। यहां उन्होंने उन्होंने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का हाल जाना। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर देखा तो एलटी अनुपस्थित पाया, जिसको नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया। प्रसव कक्ष, दवा कक्ष और पैथालॉजी कक्ष का मुआयना किया। कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर ...