कौशाम्बी, अगस्त 31 -- जिले के 33 ग्रामीण और तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में पहुंचे मरीजों ने इलाज कराते हुए स्वास्थ्य लाभ पाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जिले भर के 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में आने वाले मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सीएमओ ने स्वयं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद व उदिहिन खुर्द का निरीक्षण किया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 59 चिकित्साधिकारी व 132 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यटी लगाई थी। मेले में विभिन्न रोगों से ग्रसित 1779 मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार करते हुए 17 गम्...