हापुड़, अगस्त 25 -- जनपद की 27 पीएचसी पर रविवार को जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक ड्यूटी से गैरहाजिर रहे। जिस कारण फार्मासिस्ट और स्टॉफ नर्स ने उपचार किया। वहीं, 1580 मरीजों को इलाज मिला। मेले में आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए हैं। प्रत्येक रविवार को पीएचसी पर जन आरोग्य मेला लगाया जाता है। इनमें सभी बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। साथ ही आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाये जाते हैं। इसी कड़ी में रविवार को 27 पीएचसी में स्वास्थ्य मेले लगे। इनमें अधिकांश विशेषज्ञ चिकित्सक गैरहाजिर रहे। जिस कारण मरीजों को सामान्य ओपीडी में आने की सलाह दी गई। फार्मासिस्ट और स्टॉफ नर्स ने भी मरीजों का उपचार किया। ओपीडी में 1580 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें सबसे अधिक बुखार के मरीज रहे। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने...