बाराबंकी, मई 5 -- बाराबंकी। जिले के सभी 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सुबह पहुंचे चिकित्सकों ने मरीजों का पंजीकरण कर इलाज शुरू किया। सभी स्थानों पर 2842 मरीजों का इलाज कर दवाएं दी गई। शिविर में खोजे गए टीबी के 22 मरीजों का डाटा पोर्टल पर फीड कर उपचार शुरू कराया गया। जन आरोग्य मेले में 1098 महिलाएं, 1155 पुरुष व 589 बच्चों समेत 2842 मरीजों का इलाज किया। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 32 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किया गया। इलाज के दौरान बुखार के गंभीर मिले 23 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बुखार के 285 मरीज मिले। सभी का उपचार कर दवाएं दी गई। शिविर में आए 101 मरीजों की कोविड जांच कराई गई, जिसमें सभी की ए...