बरेली, मई 18 -- स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को जिले में 71 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार की मरीजों की स्क्रीनिंग हुई। कई मरीजों में लक्षण मिलने पर उनकी किट से डेंगू जांच की गई। राहत की बात यह रही की सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य मेले में 30 वर्ष से अधिक उम्र की मरीजो का ब्लड प्रेशर भी चेक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को मलेरिया, डेंगू जैसे संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...