पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत। रुक रुक कर होने वाली बारिश और अचानक खिलने वाली धूप व उमस के बीच संचारी रोगों के बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे मरीजों में बुखार मिलने पर उनकी जांच की गई। ताकि एहतियाती कदम उठाते हुए दवा दी जा सके। मौसम में बदलाव के बाद बुखार के मरीजों की संख्या फिर तेजी से बढ़ने लगी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार, पेट दर्द और त्वचा के मरीजो के साथ ही मलेरिया के लक्षण वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मेले में मरीजों की जांच की गई और उनको दवा दी गई। गंभीर मिलने पर मरीजो को जिला अस्पताल रेफर किया गया। स्वास्थ्य मेले में आए लोगों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विभाग की तरफ से 11...