हापुड़, अक्टूबर 12 -- जनपद की 27 पीएचसी पर रविवार को लगे स्वास्थ्य मेले में मरीजों की भीड़ उमड़ गई। मेले में बुखार के सबसे अधिक मरीज पहुंचे। जिन्हें परामर्श के बाद उपचार मिला। बदलते मौसम में चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के टिप्स दिए हैं। बदलते मौसम में बीमारियां पैर पसार रही हैं। सबसे अधिक बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। रविवार को जिलेभर की 27 पीएचसी पर स्वास्थ्य मेला लगा। इनमें कुल 1419 मरीजों को उपचार मिला। इनमें बुखार 200 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सभी मरीजों को दवाईयां दी गई। मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक गैरहाजिर रहे। जिस कारण उनकी कुर्सी खाली पड़ी रही। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि आरोग्य मेले में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं। बदलते मौसम में हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न...