हापुड़, मई 12 -- जनपद की पीएचसी में लगे स्वास्थ्य मेले में रविवार को विशेषज्ञ चिकित्सक गायब रहे। ऐसे में मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, मेले में 1466 मरीजों का इलाज हुआ और 12 आयुष्मान भारत के कार्ड बने। प्रत्येक रविवार को 27 पीएचसी पर जन आरोग्य मेला लगता है। मेले में विभिन्न बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। रविवार को जिले में लगे स्वास्थ्य मेले में 1466 मरीजों का इलाज हुआ। जबकि 12 आयुष्मान भारत के पात्रों के कार्ड बनाये गए हैं। स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन रविवार को सभी गैरहाजिर रहे। जिस कारण मरीजों को परेशानी हुई। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले की ड्यूटी में जो विशेषज्ञ चिकित्सक लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। वह खुद और एसीएमओ से स्वास्थ्य मेले च...