हापुड़, जून 9 -- बदलते मौसम में जनपद में बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। घर घर में मरीज हैं। रविवार को 27 पीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेले में मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल में चिकित्सकों को कतार में लगकर उपचार मिला। चिकित्सकों ने मरीजों को आवश्यक टिप्स दिए। पिछले कई दिनों से मौसम बदलता जा रहा है। जिसके चलते जिले में बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। यहां जिले के अस्पतालों में रोजाना बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। रविवार को 27 पीएचसी में लगे स्वास्थ्य मेले में मरीजों की भीड़ लग गई। कुल 1469 मरीजों को उपचार मिला। इनमें करीब 100 से अधिक बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। जिन्हें दवाईयां दी गईं। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि जो विशेषज्ञ चिकित्सक ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मेले में आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनते हैं। पात्र...