हापुड़, मई 18 -- जनपद हापुड़ की 27 पीएचसी पर रविवार को स्वास्थ्य मेला लगाया गया। जिसमें सभी बीमारियों के मरीजों को उपचार मिला। स्वास्थ्य मेले में सबसे अधिक बुखार और उल्टी दस्त के मरीज रहे। मेले में चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए। जनपद में प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य मेला लगाया जाता है। इसमें सभी बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। इसी कड़ी में रविवार को 27 पीएचसी में स्वास्थ्य मेला लगा। इसमें बुखार और उल्टी दस्त के सबसे अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। मेले में 1509 मरीज पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए। मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन अधिकांश विशेषज्ञ चिकित्सक मेले की ड्यूटी से गैरहाजिर रहे। जिस कारण मरीजों को सीएचसी में सामान्य दिनों की ओपीडी में आने की सलाह दी गई। -आ...