सिद्धार्थ, सितम्बर 20 -- इटवा। खुनियांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में क्षय रोगियों, एचआरपी महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, बच्चों व गैर-संचारी रोगियों की जांच व उपचार किया गया। बच्चों का टीकाकरण, सैम-मैम बच्चों की पहचान व इलाज, परामर्श और संदर्भन विशेषज्ञ व महिला चिकित्सकों की देखरेख में हुआ। शिविर में आंगनबाड़ी व शिविरों में मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण और कल्याण पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में महिलाओं से कैंसर, एनीमिया, टीबी और सिकल सेल जैसी जानलेवा बीमारियों की समय पर जांच कराने की अपील की गई। मेले का सीएमओ डॉ.रजत कुमार चौरसिया ने निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमु...