कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- नगर पंचायत अजुहा अध्यक्ष शांती देवी कुशवाहा ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का जायजा लेने पहुंची। इस दौरान उन्होंने मौजूद गर्भवती महिलाओं के स्वस्थ रहने उद्देश्य से फल का वितरण किया। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवारा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत रविवार को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तमाम गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंची थी। उन्होंने मीनाक्षी देवी, अनीता देवी, नीलम देवी, अंशु देवी, संगीता देवी आदि को फल वितरित करते हुए जच्चा-बच्चा दोनों के स्वास्थ्य रहने की कामना किया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट कुंवर सिंह, रेनू यादव, स्टाफ नर्स पूर्णिमा देवी, प्रीति देवी, अमृता कुमारी, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी ...