गंगापार, सितम्बर 7 -- मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत विकास खंड क्षेत्र की तीन पीएचसी में रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले के माध्यम से 401 मरीजों का इलाज किया गया। यह जानकारी देते हुए सीएचसी रामनगर के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सीएस वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रदेश में हर रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत लगने वाले स्वास्थ्य मेले में रविवार को उरुवा विकास खंड क्षेत्र के हर पीएचसी पर डॉक्टरों की टीम ने पहुंचकर अपना अपना स्वास्थ्य शिविर लगाया था। जिसमें न्यू पीएचसी सिरसा,न्यू पीएचसी चिलबिला व शुक्लपुर न्यू पीएचसी एवं सीएचसी रामनगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को शुक्लपुर न्यू पीएचसी में शिविर लगाकर डॉक्टरों की टीम ने 116 मरीजों का उपचार कर द...