कौशाम्बी, अक्टूबर 5 -- साप्ताहिक कार्यक्रम मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आए 1975 मरीजों का चिकित्सकों ने इलाज किया। इस दौरान गम्भीर रोगों से ग्रसित 14 मरीजों को मेडिकल कालेज रेफर किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 42 पात्रों का गोल्डेन कार्ड व 125 की आभा आईडी बनाया। जिले के 33 ग्रामीण व तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवां, टेंवा व सरसवां का निरीक्षण किया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिन्द प्रकाश मणि ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...