बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की हकीकत जानने के लिए अधिकारी अवकाश के दिन घरों से निकले। पीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले की हकीकत देखी। पूर्व से ही निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम को देखते हुए चिकित्सक अलर्ट थे। किसी पीएचसी से चिकित्सक के गैर हाजिर होने की सूचना नहीं है। सीएमओ डॉ. राजीव निगम शहरी पीएचसी बरदहिया के निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां पर महिला चिकित्सक डॉ. इंद्रावती व अन्य स्टॉफ मौजूद मिला। पीएचसी पर 74 लोगों ने पंजीकरण कराया, जबकि 61 लोगों ने चिकित्सक से परामर्श लिया। कुछ लोग बीपी आदि की जांच के लिए आए थे। 16 मरीज की पैथॉलोजी जांच की गई। डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह ने पीएचसी जगदीशपुर व सिकंदरपुर का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने पीएचसी सगरा, खोरिया व परसा कुतुब का निरीक्षण ...