कोडरमा, नवम्बर 4 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार आकांक्षी प्रखंड मरकच्चो के बिरहोर क्लोनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी को लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने बिरहोर टोला तेलियामारन एवं बिरहोर कॉलोनी बरियारडीह का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। यह शिविर मुख्य रूप से बिरहोर समुदाय के लिए आयोजित किया जा रहा है। बताया गया कि स्वास्थ्य मेले का आयोजन 4 नवंबर को तेलियामारन और 5 नवंबर को बरियारडीह में किया जाएगा। दोनों दिनों में शिविर का आयोजन सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर कनीय अभियंता निखिल चंद्र महतो, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवक एवं पंचायत सह...