अंबेडकर नगर, जुलाई 13 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। रविवार को हेल्थ विभाग की ओर से प्रथम सम्बर्धन इकाइयों (एफआरयू) से भी निचली स्वास्थ्य इकाई में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिले के सभी पीएचसी में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का 3031 ने लाभ उठाया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला चार शहरी और 25 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित हुआ। जिसमें जांच और इलाज कर दवाओं का वितरण किया गया। वहीं ऑपरेशन के लिए 47 मरीज चिन्हित कर सर्जरी के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। डिप्टी सीएमओ और मेले के नोडल डॉ संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 19 आंख के, 126 बुखार के, 116 लीवर के, 132 सांस के, 118 गैस्ट्रो के, 40 डायबटिज के, 40 एनीमिया रोगियों का इलाज हुआ। अन्य रोग के 109 मरीजों का उपचार हुआ। 38 को मेड...