रांची, जनवरी 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। सीएचसी बेड़ो में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बुधवार को उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला सुदूर के ग्रामीणों के लिए वरदान है। मेले में कुल 510 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान मलेरिया, फाइलेरिया, टी.बी., कुष्ठ, सिकल सेल, एनीमिया और गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच हुई। साथ ही पोषण परामर्श, टीकाकरण, गैर-संचारी रोगों की जांच, आंखों और बाल स्वास्थ्य की जांच, किशोर-किशोरी परामर्श जैसी सेवाएं दी गईं। मेले में आयुष्मान और आभा कार्ड बनाने के साथ रक्तदान के लिए भी स्टॉल लगाए गए थे। इसके अतिरिक्त बुजुर्गों की देखभाल और परिवार नियोजन के साधनों के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के साथ उप प्रमुख मोदस्...