मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- बिछवां। कस्बा के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। सीएमओ ने आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। सर्दी के कारण मरीजों की संख्या कम रही। मेला में 24 मरीजों को उपचार दिया गया। इस दौरान सीएमओ ने वितरण की जाने वाली दवाइयां को चेक किया। वहीं उपस्थिति रजिस्टर व स्टॉक रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि दवा के साथ मरीजों को जागरूकता करना भी आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को सर्दी से बचाव करने के साथ गर्म कपड़े पहनने व गुनगुना पानी पीने की सलाह दी। वहीं उन्होंने रूम हीटर को एक न्यूनतम तापमान पर चलाने की भी सलाह दी। इस अवसर पर डा. सबा खातून, डा. नित्यानंद दुबे, शराफत अली, ज्योति, अनिल कुमार, आलोक कुमार, सपना देवी, कमलेश दुबे, दुर्गा प्रसाद, नेहा कुमारी आदि मौजूद रहे।...