जहानाबाद, सितम्बर 13 -- घोसी निज संवाददाता। पीएचसी के सभागार मे शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डा अरुण कुमार ने की। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी अंतर्गत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान गर्भवती महिलाओं की एएनसी जाँच एवं हाई रिस्क प्रेग्रनेंसी की पहचान की जाएगी। इस मेले में गैर संचारी रोग (एनसीडी) की स्क्रीनिंग होगी। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण किया जाएगा। मेले में कैंसर की स्क्रीनिंग, आभा आईडी निर्माण, आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ कार्ड का पंजीकरण, पैथोलॉजिकल परीक्षण एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य जाँच स...