साहिबगंज, फरवरी 5 -- बरहड़वा/मंडरो। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य मेला में आंख के 54,दांत के 45, सामान्य 109 सहित कुल 270 मरीजों का इलाज किया गया। मेला का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर व सीएचसी प्रभारी डॉ पंकज कर्मकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण कर प्रभारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर ने कहा कि स्वास्थ मेला में लगभग सभी बीमारी से संबंधित काउंटर लगा है। लोग काउंटर पर जाकर बीमारी से संबंधित इलाज का लाभ उठाएं। मौके पर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मेले में नगर पंचायत क्षेत्र एवं क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित सलाह एव...