रांची, जुलाई 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सीपीआई नेता संतोष रजक ने शनिवार को सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार से कांके क्षेत्र में स्वास्थ्य सहित कई मुद्दों को लेकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बुढ़मू प्रखंड में रखे अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन को चलाने के लिए एक प्रशिक्षित डॉक्टर उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को उचित सुविधाएं, श्रावणी मेले में जाने वाले को समय पर भत्ता देने, कांके क्षेत्र में दवा की गुणवत्ता को बेहतर करने आदि मुद्दों पर भी बातचीत की। सिविल सर्जन ने इन मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...