सहारनपुर, नवम्बर 29 -- तीन दिन पहले गांव कैलाशपुर के निकट एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से स्कूटी सवार स्वास्थ्य कर्मी महिला की मौत के मामले में उसके पति की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली सदर बाजार के गांव सावलपुर नवादा निवासी जगदेव ने बताया कि उसकी पत्नी पिंकी सरकारी अस्पताल के टीबी वार्ड में संविदा कर्मी के रूप में तैनात रही। वह 27 नवंबर की दोपहर अपनी स्कूटी से एक मरीज की देखरेख करने के लिए गांव कैलाशपुर आई थी। वापस लौटते समय जब वह जब गांव के राजकीय इंटर कॉलेज के पास पहुंची तो सामने से तेज गति आ रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया था। थाना प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज आरोपी की चालक ...