रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- किच्छा। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा ने रविवार को डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी ब्लॉक, फार्मेसी कक्ष, लेबर रूम, ओटी कक्ष, टीकाकरण कक्ष, वार्ड और कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा निर्देश दिए। में भर्ती मरीजों और गर्भवती महिलाओं से अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों की कमी पर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक से प्रस्ताव बनाकर सीएमओ के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ.राहुल गौड़, डॉ.कनक भनौत, डॉ.आरके दुबे, डॉ.महेंद्र सिंह, आरपी सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...