लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता स्वास्थ्य महकमे में स्टाफ नर्स को अब नर्सिंग अधिकारी व नर्सिंग सिस्टर / नर्सिंग वॉर्ड मास्टर को सीनियर नर्सिंग अधिकारी के नाम से संबोधित किया जाएगा। यह परिवर्तन केंद्र सरकार की समरूपता के परिप्रेक्ष्य में किया गया है। इस संबंध में सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजकीय नर्सेज संघ ने इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था। ब्रजेश पाठक ने बताया कि सहायक नर्सिंग अधीक्षक, उप नर्सिंग अधीक्षक, नर्सिंग अधीक्षक, मुख्य नर्सिंग अधिकारी के पदनामों को नहीं बदला गया है। नर्सिंग अधिकारी के पद पर भर्ती के लिए नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) के बाद छह माह का अनुभव या नर्सिंग में डिप्लोमा कोर्स के बाद न्यूनतम 50 शैय्या युक्त चिकित्सालय में ढाई वर्ष के अनुभव की अर्हता निर्धारित की गई है। चिकित्...