हजारीबाग, जुलाई 19 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग का सीएचसी बरकट्ठा के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ रत्ना रानी कुंज के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बरकट्ठाडीह, बाजार, साहू टोला में एंटी मलेरिया, डेंगू जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया। अभियान के तहत लोगों को मलेरिया, डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई। बताया गया कि बरसात का पानी को जमा नहीं रखना है। पानी को ढंककर रखना है। ताकि पानी में मच्छरों का लार्वा नहीं बन सके। इसके अलाव साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सोने समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करे। स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों को बताया कि शाम और सुबह में मच्छर ज्यादा सक्रिय हो जाता है। स्वास्थ्य कर्मियों ने गंदे स्थानों पर ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया। जागरूकता कार्यक्रम में मुखिया प्रमिला देवी, स्वास्थ्य कर्मी अनिल कुमार, ...