मधेपुरा, मार्च 3 -- घैलाढ़ संवाद सूत्र आदर्श महाविद्यालय घैलाढ़ जीवछपुर में रविवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन आदर्श महाविद्यालय के सचिव ई. प्रणव प्रकाश, डॉ. एसएन यादव, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. पीके मधुकर, डॉ. राकेश रोशन, डॉ. दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न सेवाओं के 15 अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। रोटरी क्लब ऑफ मधेपुरा के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शिविर में मुफ्त स्वास्थ्य जांच दवा वितरण चिकित्सा परामर्श जागरूकता शिविर में पांच सौ से अधिक लोगों ने अपना इलाज करा कर परामर्श लिया। इस अवसर पर ई. प्रणव प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी संपत्ति है। अगर मनुष्य का स्वास्थ्य खराब हो जाए तो परिवार के लोग भी बोझ समझने लगते हैं। जिसको लेकर...