रांची, जुलाई 11 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के तहत राज्य में 126 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। साथ ही 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी 22 जुलाई को उक्त सभी 126 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी एवं 91 सीएचओ को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। उक्त नव चयनित 126 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी एवं 91 सीएचओ की नियुक्ति एवं पदस्थापन को लेकर शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री ने एक बैठक की। जिसमें सभी नव चयनित चिकित्सा पदाधिकारी एवं सीएचओ के पदस्थापन को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम, झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, परियोजना निदेशक अबू ...